हरिद्वार, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। पिछले एक महीने में पुलिस ने नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की है। शनिवार को
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश व नशा रोधी पहल पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने उपनगरी ज्वालापुर के सराय, इंद्रलोक, राजलोक आदि में संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की।
छापेमारी में अनियमितताएं मिलने पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने तीन मेडिकल स्टोर बंद करा दिए। शनिवार को ज्वालापुर पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम की छापेमारी से मेडिकल स्टोर्स संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर्स संचालक मौके से स्टोर बंद कर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम ने 12 मेडिकल स्टोर्स की जांच की। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि सराय क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला