Haryana

ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन का सोनीपत में होगा भव्य स्वागत

-15 अप्रैल

को गांव सिसाना में विधायक पवन खरखौदा करेंगे साइक्लोथाॅन का स्वागत

-16 अप्रैल

को सुभाष स्टेडियम से विधायक निखिल मदान हरी झड़ी दिखाकर करेेंगे साइक्लोथाॅन को रवाना

सोनीपत, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के अंतर्गत चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल

यात्रा) 15 अप्रैल को सोनीपत जिले में प्रवेश करेगी। इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर जिले

में उत्साह और जोश का माहौल है। जिला प्रशासन ने इसके स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां

की हैं और हजारों लोग इसमें भाग लेने को उत्सुक हैं।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि साइक्लोथॉन सबसे पहले

रोहतक की ओर से गांव सिसाना में प्रवेश करेगी। वहां इसका भव्य स्वागत समारोह आयोजित

किया जाएगा, जिसमें विधायक पवन खरखौदा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे।

जिले के हजारों साइकलिस्ट इस आयोजन में भाग लेकर नशे के खिलाफ संदेश देंगे। साइक्लोथॉन का रूट खरखौदा शहर, झरोठ, कंवाली, तुर्कपुर, मंडौरा,

नाहरा, मल्हा माजरा, छतेहरा बहादुरपुर, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, आईटीआई चौक, सुभाष चौक,

गीता भवन चौक, तिरंगा चौक होते हुए जिला पुलिस लाइन में रात्रि विश्राम करेगा।

16 अप्रैल को सुभाष स्टेडियम से विधायक निखिल मदान यात्रा

को रवाना करेंगे। इसके बाद यह साइकिल यात्रा तिरंगा चौक, देवीलाल चौक, गांधी चौक, मुरथल

चौक, गन्नौर होते हुए सीसीएएस जैन कॉलेज पहुंचेगी, जहां विधायक देवेंद्र कादियान इसे

पानीपत के लिए रवाना करेंगे। डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य नशा

मुक्ति और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने आमजन से इस मुहिम

से जुड़कर समाज को नशे से मुक्त कराने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top