CRIME

बाड़मेर में सुनसान जगह पर धोरों के बीच ड्रग फैक्ट्री पकड़ी

बाड़मेर में सुनसान जगह पर धोरों के बीच ड्रग फैक्ट्री पकड़ी

बाड़मेर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रामसर थाना इलाके की सुनसान जगह पर धोरों के बीच ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने स्थानीय पुलिस की मदद से ड्रग की फैक्ट्री पर दबिश दी। मामले में एक व्यक्ति को भी डिटेन किया है, जिससे पूछताछ जारी है। मशीनों को लेकर एक्सपर्ट बुलाए गए है। डीआरआई की टीम बाड़मेर पुलिस के सहयोग से ड्रग को स्टॉक करने की जगह भी तलाश कर रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में एमडी ड्रग बनाया जाता था। जिसे राजस्थान के प्रमुख शहरों समेत देशभर में सप्लाई किया जाता था। हालांकि एमडी के अलावा भी किसी अन्य ड्रग का निर्माण यहां किया जाता था, इसकी भी जांच की जा रही है। मामले को लेकर डीआरआई ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार- रामसर थाना इलाके के खारा राठौड़ान विश्नोईयों का तला गांव में धोरों के बीच एक ढाणी में ड्रग्स की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना डीआरआई टीम को मिली थी। इसके बाद टीम ने बाड़मेर की रामसर पुलिस को साथ लेकर मंगलवार को सुबह गांव में दबिश दी। मामले में एक व्यक्ति को भी डिटेन किया है। ढाणी में चल रही फैक्ट्री से केमिकल और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल डीआरआई टीम बारीकी से मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार खेत में बने कमरे और ढाणी में एक जनरेटर, ड्रग्स की फैक्ट्री की मशीनें और केमिकल सहित अन्य सामान मिला है। फैक्ट्री सुनसान इलाके में चल रही थी। करीब तीन किलोमीटर के आसपास कोई भी ढाणी या घर नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top