
पूर्वी चंपारण,22 मार्च (Udaipur Kiran) । हरैया थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ के एक कारोबारी काे गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि रक्सौल के नागा रोड वार्ड संख्या 11 निवासी अखिलेश गुप्ता की एनडीपीएस के दो मामले में पुलिस तलाश कर रही थी।
गुप्त सूचना से पता चला कि अखिलेश भेड़िहारी गांव में छुपा है, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी अखिलेश गुप्ता का दो एनडीपीएस एक्स में तलाशी थी।गिरफ्तार अखिलेश गुप्ता लंबे समय से सूखे नशे के कारोबार में संलिप्त था।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
