CRIME

78 लाख की स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, बरेली से लेकर आया था ड्रग्स

78 लाख की स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, बरेली से लेकर आया था ड्रग्स

– गिरफ्तार तस्कर देहरादून में एजेंटों के जरिए छात्रों को बेचता था ड्रग्स

देहरादून, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने शुक्रवार को 78 लाख की स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ टीम ने नेहरु कॉलोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तस्कर के पास से 263 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार ड्रग तस्कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है, जो देहरादून में किराए के मकान में रहता था। एजेंटों के जरिए आसपास के छात्रों को ड्रग्स बेचता था। पूछताछ में अन्य कई ड्रग तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जोगीवाला बैरियर हरिद्वार रोड के पास से शाहिद मालिक (19) पुत्र असलम मलिक निवासी अलवलावलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शकुंतला एनक्लेव थाना पटेलनगर देहरादून को 263 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। ड्रग तस्कर शाहिद ने पूछताछ में बताया कि बरामद स्मैक को वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। सहारनपुर से आकर देहरादून में किराए के मकान में रहता था। देहरादून में अपने एजेंटों के माध्यम से आसपास के छात्रों को विक्रय करता था। पूछताछ में एसटीएफ को अन्य कई ड्रग तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top