CRIME

औषधि प्रशासन विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर जब्त की ढाई लाख की दवाएं

औषधि प्रशासन विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर जब्त की ढाई लाख की दवाएं

मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आशियाना स्थित निजी अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर गड़बड़ियां पकड़ीं। टीम ने दवाओं के नमूने लेकर ढाई लाख की दवाएं जब्त कर लीं। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि नर्सिंग होम के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी की तरफ से कार्रवाई की गई है।

ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत साेमवार काे आशियाना स्थित अस्पताल परिसर के मेडिकल स्टोर पर पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। टीम के समक्ष मेडिकल स्टोर संचालक मो. अकरम ने लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। इस दौरान टीम में शामिल मुरादाबाद की औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा और संभल के औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने दवाओं के चार नमूने लिए। जांच के दौरान ढाई लाख कीमत की दवाएं जब्त की गईं। पूछताछ से पता चला कि मो. अकरम मेडिकल स्टोर में नर्सिंग होम का संचालन कर रहा था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top