RAJASTHAN

नशा-छोड़ो-जीवन-जोड़ो यात्रा ने जयपुर ज़िले की सीमा में किया प्रवेश

नशा-छोड़ो-जीवन-जोड़ो यात्रा ने जयपुर ज़िले की सीमा में किया प्रवेश
नशा-छोड़ो-जीवन-जोड़ो यात्रा ने जयपुर ज़िले की सीमा में किया प्रवेश

जयपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में चल रही नशा-छोड़ो-जीवन-जोड़ो यात्रा अपने पंद्रहवें दिन जयपुर जिले की सीमा दूदू में प्रवेश कर चुकी है। इस यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभाओं, जनसंवाद कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ, सकारात्मक एवं उत्पादक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वे इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और नशामुक्त राजस्थान के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देंगे।

यात्रा को समाज के विभिन्न वर्गों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों, युवाओं और प्रबुद्ध नागरिकों की भागीदारी ने इसे एक सशक्त जनआंदोलन का रूप दे दिया है। यात्रा के आगामी चरणों में यह अभियान राजस्थान के अन्य जिलों से होते हुए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचेगा, जहां अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।

इस यात्रा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधायक भी जुड़ रहे हैं। जिससे इस अभियान को और अधिक मजबूती मिल रही है। यात्रा में किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, बामनवास विधायक इंद्रा मीणा एवं दूदू में पूर्व मंत्री एवं विधायक अशोक चांदना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उनके समर्थन और सहभागिता से यह अभियान और अधिक प्रभावी होता जा रहा है। वही 10 मार्च को यात्रा जयपुर में प्रवेश करेगी। जिसके पश्चात यात्रा 200 फीट बाईपास से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचेगी। वहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहेंगे। यह जनसभा नशामुक्त राजस्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। जहां युवाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top