नैनीताल, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ से लोगों को जागरूक किया जाएगा। आगामी 12 मार्च को जनपद मुख्यालय में 05 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित की गई है।
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। नैनीताल के मल्लीताल नैनीताल बैंड स्टैंड से मस्जिद होते हुए डीएसबी परिसर और वहां से से फांसी गधेरा और तल्लीताल स्टेशन होते हुए बैंड स्टैंड मल्लीताल में पूरी होगी। इस मैराथन दौड़ में इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्रा प्रतिभाग करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
