
बलरामपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में बुधवार को नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनके देवांगन एवं उप संचालक समाज कल्याण चन्द्रमा यादव के नेतृत्व में नशा से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई गई। जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने शपथ लेकर किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने एवं दूसरों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग चंद्रमा यादव ने बताया कि नशा करने से आर्थिक एवं शारीरिक हानि, रिश्तों का टूटना जैसे विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए कोई भी नशे के रास्ते को न अपनाएं और ना ही ऐसी संगत में रहे जो आपको नशे के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। प्रो. एनके देवांगन ने बताया कि तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन से विभिन्न बीमारियां हो जाती हैं जो शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देती है, इसलिए इससे दूर रहें। उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vishnu Pandey
