
खूंटी, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत क्षेत्र के नेताजी चौक मुख्य पथ के किनारे स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को एक सूखा सेमल पेड़ धराशायी हो गया। इससे कई विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। बच्चे मध्याह्न भोजन करके कमरे में गऐ ही थे, उसी समय पेड़ एक कार के ऊपर गिर गया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रघुनाथ महतो ने बताया कि इस पेड़ को कटवाने के लिए कई बार विभाग को पत्र लिख चुके है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा
