Madhya Pradesh

झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की सुरक्षा में ड्रोन की तैनाती

झाबुआ। एक्सप्रेस वे पर ड्रोन की तैनाती

झाबुआ, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर आए दिन घटित हो रही पत्थरबाजी एवं अन्य दुर्घटनाओं के मद्देनजर एक्सप्रेस वे पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु ड्रोन तैनात किया गया है। अब इस ड्रोन के माध्यम से जिले की सीमा से गुजरने वाले संपूर्ण रास्ते पर निगरानी रखी जाएगी। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे थांदला गेट टोल प्लाजा पर शनिवार को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया की मौजूदगी में ड्रोन को रवाना किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, उप पुलिस अधीक्षक द्वय कमलेश शर्मा, गिरीश कुमार जेजुरकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि पिछले कुछ समय से जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी, इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर झाबुआ पुलिस द्वारा एक्सप्रेस वे पर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु ड्रोन तैनात किया गया है। ड्रोन की तैनाती से ऐसी घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी जो कि जिले के लिए एक अच्छी बात है।

पुलिस अधीक्षक, पद्मविलोचन शुक्ल ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर ऐसी घटनाओं को न्यूनतम करने के उद्देश्य से एक्सप्रेस वे की निगरानी ड्रोन के द्वारा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि आधुनिक तकनीक से लैस यह ड्रोन एक बार चार्ज होने पर 45 मिनट हवा में रहकर 40 किलोमीटर तक की रेंज में काम कर सकता है। इसके साथ ही यह ड्रोन हारेस ई क्वालिटी कैमरा, रिटर्न टू होम, आम्निडिरेक्शनल ऑब्सटैकल सेंसिंग, जीपीएस, ऑटो ट्रेकिंग जैसी तकनीकों से भी सुसज्जित है।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top