Uttar Pradesh

मथुरा में हाईअलर्ट : श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह इलाके में पल-पल की निगरानी कर रहे हैं ड्रोन कैमरे

जनम भूमि पर तैनात पुलिस फाेर्स

– चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात

मथुरा, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अयोध्या में विवादित ढांचे की विध्वंस बरसी को लेकर शुक्रवार मथुरा में भी जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। हिन्दूवादी संगठनों के पूजा के ऐलान के बाद जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है। मंदिर के सभी गेटों से आवाजाही करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। शहर के हर तिराहे-चौराहे पर पुलिसबल तैनात है, सभी वाहनों की चैकिंग कर उन्हें आगे रवाना किया है। जिले के अलावा गैर जनपद से साढ़े चार सौ पुलिस कर्मी और दो कम्पनी पीएसी बल तैनात किया गया है।

विवादित ढांचे की विध्वंस बरसी को लेकर शुक्रवार मथुरा में अलर्ट जारी किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद आसपास इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीडीएस की टीम और डॉग स्क्वाड ने चेकिंग की। दूसरी तरफ बनी शाही ईदगाह मस्जिद की भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर क्षेत्र को दाे जोन और 10 सेक्टरों मे बांटा गया है। सादे कपड़ों में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ जवान पीएसी भी तैनात है।

एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। गुरुवार देर शाम मंदिर के आसपास होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान चलाकर चेतावनी जारी की गई है। मंदिर के आसपास आने जाने वाले सभी गेटों से निगरानी रखी जा रही है। कुछ सामाजिक संगठनों ने 06 दिसंबर को कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई है। अगर कोई संगठन सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी

जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जा रही है, असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन ने तीन दिन पूर्व ही अपील जारी कर दी थी। किसी तरह की कोई अफवाह फैलाने, सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top