
रामगढ़, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसके लिए पुलिस अभी से ही अलर्ट हो गई है। रामगढ़ थाने में सोमवार को रामनवमी महासमिति, सभी अखाड़ों के पदाधिकारी के साथ रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने जुलूस को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि तय रास्ते पर ही जुलूस निकाला जाएगा। सभी जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे। इसके बावजूद ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी होगी। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि नई सराय बस्ती, सौदागर मोहल्ला, गोलपार, पुर्नी मंडप में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सिरका, हेसला, अरगड्डा सहित अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे
रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए रामगढ़ थाना क्षेत्र के 32 अखाड़ों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सभी अखाड़ों के पदाधिकारी ने बैठक में हिस्सा लिया और अपने कार्यक्रम के बारे में बताया। रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ में एक अप्रैल को मंगला जुलूस भव्य तरीके से निकाला जाएगा। इसके अलावा रामनवमी का जुलूस पांच एवं छह अप्रैल को निकलेगा। दोनों दिनों तक अलग-अलग अखाड़े के लोग सड़क पर उतरेंगे। इस दौरान कमेटी तो अलर्ट रहेगी ही, पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था रहे तो बेहतर होगा। सात अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा संपन्न होगा और मूर्ति का विसर्जन होगा। इस जुलूस में भी लोग सड़क पर उतरेंगे।
महासमिति के द्वारा यह बताया गया कि सौदागर मोहल्ला में जर्जर विद्युत तार काफी नीचे से गुजरे हैं। जुलूस के दौरान दुर्घटना होने की संभावना है। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि जर्जर तारों को हटाया जाएगा। जुलूस के रास्ते पर पड़े पत्थरों को हटवाने का निर्देश दिया गया है। सौदागर मोहल्ला में रास्ते पर लगी गाड़ियों को हटवाने के लिए भी आदेश जारी हुआ है। कलश स्थापना से रामनवमी तक खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की बात भी कही गई।
रामगढ़ थाने में हुई बैठक के दौरान महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा, सुरेंद्र महतो, राजू कैथ, प्रवीण कुमार सोनु, किशोर जाजू, आकाश यादव, तेजपाल महतो, मनीष मिश्रा, प्रभात अग्रवाल, सौरभ कुमार, संतराज पासवान, विजय पाठक, चंदन यादव, आनंद बेरलिया, अलख बिहारी सिंह, महावीर बेदिया, अर्जुन पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
