Bihar

बिहार के लखीसराय जिले में बना अशोकधाम रेलवे स्टेशन, डीआरएम ने किया निरीक्षण 

पटना, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिहार में लखीसराय जिले का अशोकधाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने किऊल-मोकामा रेलखंड स्थित अशोकधाम रेलवे स्टेशन एवं किऊल-झाझा रेलखंड स्थित वंशीपुर रेलवे स्टेशन का आज निरीक्षण किया।

इस दौरान डीआरएम ने कहा कि अशोकधाम रेलवे स्टेशन पर जल्दी ही ट्रेनों का ठहराव होगा।

डीआरएम ने अशोकधाम स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को अविलंब निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। इस स्टेशन से बेगूसराय से लेकर पटना तक के लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी। गाड़ी के चलने के बाद से अशोकधाम बिहार में फेमस पर्यटन स्थल बन जाएगा।

डीआरएम ने अशोकधाम स्टेशन पर टिकट काउंटर, यात्रियों के बैठने के लिए शेड, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराने का निर्देश दिया। ताकि ट्रेनों का ठहराव होने पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही डीआरएम ने वंशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top