Uttar Pradesh

डीआरएम ने बीसीएम मशीन द्वारा ब्लॉक लेकर रेल लाइन पर किए जा रहे कार्यों को परखा

मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह  ने मुरादाबाद मंडल के धनेटा, पीतांबरपुर व रोजा स्टेशन पर किया निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह  ने मुरादाबाद मंडल के धनेटा, पीतांबरपुर व रोजा स्टेशन पर किया निरीक्षण

मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेहान रजा रिजवी ने सोमवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने मण्डल के धनेटा स्टेशन के नजदीक बीसीएम मशीन द्वारा ब्लॉक लेकर रेल लाइन पर किए जा रहे कार्यों को परखा। बीसीएम मशीन की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक अनाधिकृत रूप से रेल लाईन को पार करने वाले व्यक्तियों से संवाद स्थापित पर उन्हें रेल लाईन पार न करने के लिए जागरूक किया। चूंकि प्रतिदिन अनेक व्यक्ति अनाधिकृत रूप रेल लाईन को पार करते समय अपने अनमोल जीवन को गवां देते हैं या गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

मण्डल रेल प्रबंधक ने मण्डल के रोजा रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट एवं गार्ड विश्रामालय का विस्तारपूर्वक निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था, खान पान व्यवस्था का निरीक्षण कर कर्मचारियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं को परखा। विश्रामालय का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया।

आज मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम) सुनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियन्ता (ओपी) अंशु कुमार वर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (तृतीय) करन प्रीत सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियन्ता (सामान्य) सचिन कुमार तथा मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top