Madhya Pradesh

कटनी : युवक पर चालक ने चढ़ा जेसीबी, गंभीर रूप से घायल

कटनी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद दौरान जेसीबी चालक ने एक युवक पर पहले तो जेसीबी चढ़ा दी और फिर जेसीबी की बकेट से उसे दबा दिया। जिसके कारण युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक की कमर टूटने के साथ ही कई स्थानों पर उसे गंभीर चोट आई है। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेसीबी चढ़ाने और बकेट से दबाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिसे देखने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने आरोपी जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

मंगलवार को रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि सोमवार शाम वंशरुप वार्ड निवासी अतुल तिवारी का रोड बनाए जाने के दौरान जेसीबी चालक से विवाद हो गया। विवाद के दौरान अतुल तिवारी जेसीबी में चढ़ गया। तभी जेसीबी चालक ने उसे जेसीबी से नीचे गिराया और फिर उस पर जेसीबी चढ़ा दी। अतुल तिवारी जैसे उठकर खड़ा हुआ, तभी चालक चालक ने जेसीबी की बकेट उसके ऊपर गिरा दी। जिसके कारण युवक बकेट के नीचे दब गया। युवक की कमर टूट गई है और पैर में गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतुल तिवारी ने बताया कि उसके पैर और कमर में गंभीर चोट है। उन्‍होंने बताया कि उसने जेसीबी चालक से सही रोड तरीके से रोड बनाने के लिए कहा था, इसी बात पर जेसीबी चालक गाली-गलौज करने लगा। जिस पर उसने गाली देने से मना किया तो उसने जेसीबी चढ़ा दी। रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि आरोपी जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top