Haryana

फरीदाबाद : संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक

हादसे के दौरान खाई में गिरी कार।

फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 टिकवाली इलाके में बीती देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। गनीमत रही कि कार सवार युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई। जानकारी देते हुए घायल युवक के दोस्त पंकज ने बताया कि वह और उसका दोस्त कुंअर साध्यन पास के ही निजी डेंटल कॉलेज में बीडीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, उनका दोस्त अपनी कार को लेकर कॉलेज की तरफ आ रहा था कि सामने अचानक से कुत्ता कार के सामने आ गया, जैसे ही उसने उस कुत्ते को बचाने की कोशिश की, उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

जिसके चलते कार काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और उसे निकाला नहीं जा सका। पंकज ने बताया कि कार के खाई में गिरने के चलते कुंअर साध्यन के नाक पर हल्की चोट आई, जिसके चलते खून भी आया था। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं लगी, इसके चलते कुंअर साध्यन की जान बच गई। आसपास के लोगों ने कार से कुंअर साध्यन को बाहर निकाला। फिलहाल कुंअर साध्यन को पास के ही एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top