सिरसा, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव कंवरपुरा में गेहूं की कटाई करते समय बिजली की तारों से कंबाइन मशीन में आए करंट से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया है। जानकारी के अनुसार गांव सुचान निवासी गुरदेव सिंह सोमवार देर शाम को गांव कंवरपुरा में कबाइन से गेहूं कटाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारें कंबाइन को छू गई और कंबाइन में करंट आने से गुरदेव सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर डिंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मृतक के परिजनाें के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली की तारें बहुत नीची लटक रही हैं, जिसकी शिकायत निगम को की गई थी, लेकिन निगम अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की तारें नीची होने के साथ-साथ ढीली भी हैं, जिस कारण हादसे का भय बना रहता है। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि बिजली की तारों को ऊपर किया जाए और पुरानी तारों को बदला जाए। ग्रामीणों ने कहा कि गेहूं कटाई का कार्य चल रहा है और किसानों को भय सता रहा है कि ढीली तारों में शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल को नुकसान न हो जाए। कई स्थानों पर तो बिजली की तारें काफी नीचे लटक रही हैं और कभी भी कोई जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
