Uttrakhand

टैक्सी में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला चालक

चालक को जिला चिकित्सालय ले जाते लोग।

नैनीताल, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर की तल्लीताल धर्मशाला के पास पार्क की गई एक टैक्सी में एक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह टैक्सी में एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 आपातकालीन सेवा की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय दिलीप निवासी सितारगंज के रूप में हुई है। वह तल्लीताल निवासी दीपेश भट्ट की टैक्सी चलाने का कार्य करता था। बताया गया है कि शनिवार देर शाम दिलीप ने तल्लीताल जीआईसी के पास अपनी टैक्सी पार्क की और पीछे की सीट पर लेट गया था। रविवार सुबह जब टैक्सी के मालिक दीपेश भट्ट ने दिलीप को फोन किया, तो फोन न उठाने पर उन्होंने उसके साथी राजकुमार से टैक्सी के पास जाकर देखने को कहा। राजकुमार ने टैक्सी में झांककर देखा तो दिलीप अंदर लेटा हुआ था। आवाज देने और हिलाने पर भी जब वह नहीं उठा, तो राजकुमार ने पुलिस को सूचित किया। इस पर घटना स्थल पर पहुंचे तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश बोरा, चीता मोबाइल के वरिष्ठ आरक्षी अमित गहलोत ने उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top