रुद्रप्रयाग, 08 मई (Udaipur Kiran) । केदारनाथ हाईवे पर डोलिया देवी के समीप एक टैंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।बता दें कि टैंपो वाहन यूके-07पीए-7171 फाटा से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। डोलिया देवी के समीप संकरे मार्ग पर एकाएक टैंपो अनियंत्रित होकर खाई में करीब ढाई सौ मीटर नीचे जा गिरा। टैंपो में सिर्फ वाहन चालक दिलशाद (उम्र 45 वर्ष निवासी धनपुरा हरिद्वार ) मौजूद था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खाई से शव का रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
—-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
