Uttrakhand

शराब के नशे में टैक्सी दौड़ाता चालक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया वाहन चालक।

नैनीताल, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर नैनीताल जनपद में पुलिस लगातार वाहनों की जांच के लिये अभियान चला रही है। इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में मल्लीताल पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में अल्टो कार का चालक देवेंद्र मेहरा पुत्र शिव सिंह निवासी सात नंबर मल्लीताल शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। इस पर पुलिस ने मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत उसे गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।

नैनीताल पुलिस ने 116 लापरवाह वाहन चालकों पर की कार्यवाही, 14 वाहन सीज

नैनीताल। 27 फरवरी 2025 को जनपद पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 116 वाहन चालकों पर कार्यवाही की। इस दौरान 14 वाहन सीज किए गए तथा 2 चालकों के वाहन चालक लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके अतिरिक्त 45,000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top