Jharkhand

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

दुर्घटनाग्रस्त ट््रैक्टर

दुमका, 6 मई (Udaipur Kiran) । जिला के टोंगरा थाना क्षेत्र के गड़वारा गांव में स्कूल के नजदीक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार को दोपहर में घटी। घटना के संबंध में टोंगरा थाना प्रभारी गुरुचार मांझी ने बताया कि मृतक की पहचान हथियापथर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक विजय किस्कू ( 27) के रूप हुई। चालक गड़वारा गांव से तिरुपति कंस्ट्रक्शन कंपनी का ढलाई कटर मशीन लोड कर अकेले ही हथियापाथर गांव ले जा रहा था। इसी क्रम में गड़वारा स्कूल के नजदीक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई। जिसमें घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबदल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक ट्रैक्टर चालक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कार्रवाई में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top