Uttrakhand

ट्रैक्टर ट्राली भरते समय खनन सामग्री में दबकर चालक की मौत

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

हरिद्वार, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित एक स्टोन क्रेशर में ट्रैक्टर ट्राली में खनन सामग्री भरते समय लोडर ऑपरेटर की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान पुत्र जीवन उम्र 30 वर्ष ट्रैक्टर ट्राली लेकर लक्सर क्षेत्र के गांव स्थित दून स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री लेने के लिए गया था।

बताया जा रहा है कि जब ट्रैक्टर ट्राली में लोडर द्वारा खनन सामग्री भरी जा रही थी, उसी दौरान ट्रैक्टर चालक इरफान लोडर की बकेट के नीचे आ गया और खनन सामग्री में दबने से इरफान मौत हो गई। स्टोन क्रेशर में ट्रैक्टर चालक की मौत की जानकारी मिलते ही सन्नाटा छा गया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

मामले की सूचना पर सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर तथ्य जुटाने में लगी है। वहीं पुलिस घटना स्थल से लीडर और ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली ले आई है और युवक के शव का पांचनामा भर कर राजकीय अस्पताल भेज दिया है।

सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक इरफान पुत्र जीवन उम्र 30 वर्ष निवासी थिथोला की ट्रैक्टर ट्राली में खनन सामग्री भरते समय खनन सामग्री में दबने से मौत हो गई है। इरफान के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top