अलीपुरद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक का नाम अमित कुमार शाह (27) है। वह दलसिंगपाड़ा बाजार का रहने वाला था। घटना बुधवार दोपहर कालचीनी ब्लॉक के दलसिंगपाड़ा के पास भूटान जाने वाली एशियन हाई रोड पर घटी है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर एक कार न्यू हासीमाड़ा से एशियन हाई रोड होते हुए दलसिंगपाड़ा जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर बने गड्ढे में गिर गया। कार चालक को पहले हासीमाड़ा वायु सेना अस्पताल और बाद में मदारीहाट ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार