CRIME

चरस के साथ धरा वाहन चालक

शिमला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस की नशाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई लगातार जारी है और इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस ने अमेज गाड़ी के चालक से चरस बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की एक टीम गश्त पर निकली हुई थी। जब यह टीम लोअर बाजार टनल शिमला के पास पहुंची तो सूचना मिली कि कमांड एरिया में खड़ी एक अमेज कार (नंबर-एच.आर.37ई.5875) में तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही टीम शेरवुड पार्किंग आर्मी कमांड शिमला पहुंची तो यहां पर कार में एक व्यक्ति बैठा था, जिसने अपना नाम सुनील कुमार (25) पुत्र चेतराम निवासी गांव पलाटा डाकघर ओखरू तहसील अर्की बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो वहां से पुलिस ने 63.430 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को नोटिस थमा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top