Uttrakhand

शराब के नशे में बारात की बस चलाते पकड़ा गया चालक, बस सीज

शराब की नशे बारात की बस चलाते पकड़ा गया चालक, बस सीज

पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोटद्वार पुलिस ने शराब के नशे में बारात की बस चलाने वाले चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बस का सीज करने की कार्रवाई की है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। बताया कि कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक बस को रोका गया, जो बरातियों से भरी हुई थी।

​​जिसमें बस चालक शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने एल्को मीटर से जांच के बाद बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई। जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर बस को एमवी एक्ट धारा-185 के तहत सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही चालक के डीएल की निरस्तीकरण के लिए संबं​धित विभाग को संस्तुति के लिए भेजा गया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चालक की पहचान बलराम पुत्र रतिराम निवासी दलमोटा, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप हुई है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top