नागाैर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नागौर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बीकानेर की ओर जाने वाले रास्ते पर गोगेलाव और बारानी के बीच मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-62 पर ट्रेलर और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। ड्राइवरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दोनों के ड्राइवर केबिन में फंस गए और आग में जिंदा जल गए।
सदर थाना सीआई सुरेश कस्वां ने बताया कि नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट और आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
दोनों वाहनों में भीषण आग लगी हुई थी। नेशनल हाईवे निर्माणाधीन है। जहां हादसा हुआ, वहां बीच में डिवाइडर नहीं है। ऐसे में आमने-सामने भिड़ंत हुई। दोनों वाहनों के केबिन धधक रहे थे। नागौर से दाे फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे के कारण नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। आग बुझने के बाद क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क से अलग किया गया। इसके बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू कराया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कंटेनर चालक परमराज निवासी भीलवाड़ा और ट्रक ड्राइवर हंसराज निवासी जांगड़ू (बीकानेर) की जलने से मौत हो गई। बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रेलर में ईंट भरी हुई थीं। वहीं, भीलवाड़ा की ओर से आ रहे कंटेनर में मिर्च भरी हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित