Haryana

सोनीपत में अवैध शराब से भरे कैंटर समेत चालक गिरफ्तार

20 Snp-2  सोनीपत: पकड़ी गई अवैध शराब की खेप

सोनीपत, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने शराब से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। पुलिस ने थाना कुंडली में केस दर्ज करके

इसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पकड़ी गई शराब

की कीमत दाे लाख 18 हजार 700 रुपए आंकी गई है। कुंडली

थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल संजय ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिली

कि मनीरपुर निवासी रविंद्र आईसर गाड़ी में अवैध शराब लेकर मनीरपुर से सफियाबाद होते

हुए सोनीपत की तरफ जा रहा है।

पुलिस ने सफियाबाद के पास पर मनीरपुर की तरफ नाकाबंदी

कर दी और यहां से गुजर रहे सभी वाहनों की तलाशी ले रहे थे आईसर गाड़ी को रोक कर उसकी

तलाशी ली। जिसमें 160 पेटी देसी पव्वा, 8 पेटी देसी पव्वा और 7 पेटी पव्वे बरामद किए।

चालक रविंद्र के पास बरामद शराब का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं था। पुलिस ने बरामद

शराब से नमूने लेकर सभी पेटियों को सील कर दिया।

पुलिस

ने रविंद्र के खिलाफ कुंडली थाना में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है

कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस

अवैध शराब मामले में जांच कर रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Haryana

सोनीपत में अवैध शराब से भरे कैंटर समेत चालक गिरफ्तार

20 Snp-2  सोनीपत: पकड़ी गई अवैध शराब की खेप

सोनीपत, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने शराब से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। पुलिस ने थाना कुंडली में केस दर्ज करके

इसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पकड़ी गई शराब

की कीमत दाे लाख 18 हजार 700 रुपए आंकी गई है। कुंडली

थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल संजय ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिली

कि मनीरपुर निवासी रविंद्र आईसर गाड़ी में अवैध शराब लेकर मनीरपुर से सफियाबाद होते

हुए सोनीपत की तरफ जा रहा है।

पुलिस ने सफियाबाद के पास पर मनीरपुर की तरफ नाकाबंदी

कर दी और यहां से गुजर रहे सभी वाहनों की तलाशी ले रहे थे आईसर गाड़ी को रोक कर उसकी

तलाशी ली। जिसमें 160 पेटी देसी पव्वा, 8 पेटी देसी पव्वा और 7 पेटी पव्वे बरामद किए।

चालक रविंद्र के पास बरामद शराब का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं था। पुलिस ने बरामद

शराब से नमूने लेकर सभी पेटियों को सील कर दिया।

पुलिस

ने रविंद्र के खिलाफ कुंडली थाना में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है

कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस

अवैध शराब मामले में जांच कर रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top