Assam

सड़क पार कर रहे हाथियों को कुचलने की कोशिश के आरोप में चालक गिरफ्तार, टैंकर जब्त

गोलाघाट (असम), 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-39 पार कर रहे जंगली हाथियों के एक झुंड को कुचलने की कोशिश करने के आरोपित टैंकर के चालक को हिरासत में लिया गया है। टैंकर को भी गोलाघाट जिले के मोरंगी में जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि नुमलीगढ़ रिफाइनरी शहरी क्षेत्र में पिछले दिनों एक हाथी की हुई रहस्यमय मौत के बाद से रिफाइनरी अधिकारी इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आयी जिसमें लेटेकुजान चाय बागान के बीच से जंगली हाथियों का एक झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग-39 को पार कर रहा था कि एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक हाथी को टक्कर मार दी तथा अन्य हाथियों को भी मारने की कोशिश कर रहा था।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद नुमलीगढ़ पुलिस ने रविवार की रात टैंकर को जब्त कर लिया। चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया और जांच शुरू की गयी है। हिरासत में लिए गए चालक की पहचान खुमटाई के नवज्योति बरुवा के रूप में की गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top