Haryana

जींद डिपो के चालक व परिचालक ने गुम हुए दो बच्चों को परिजनों से मिलवाया

बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाते हुए रोडवेज कर्मचारी।

जींद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जींद डिपो के चालक व परिचालक ने गुम हुए दो बच्चों को सकुशल परिजनों से मिलवाया। परिजनों ने रोडवेज कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य के उपप्रधान संदीप रंगा ने मंगलवार काे बताया कि 26 अगस्त को हरियाणा रोडवेज जींद डिपो की बस गुरुग्राम से अपने निर्धारित समय दोपहर बाद तीन बजे चली थी। जैसे ही बस जींद बस स्टैंड पर पहुंची तो परिचालक सुरेंद्र की नजर दो बच्चियों पर पड़ीए जिनकी उम्र लगभग आठ से दस साल के बीच थी। जब परिचालक द्वारा उनसे पूछा गया कि आपको कहां जाना है और आप किसके साथ हो तो लड़किया डर के मारे सहम गई और कुछ बताने की बजाय अचानक रोने लगी। वह लड़कियां जुलाना पुराना बस स्टैंड से जींद जाने वाली बस में चढ़ी थी।

परिचालक सुरेंद्र ने जींद बस स्टैंड पर पुलिस और वहां पर तैनात रोडवेज कर्मचारियों की सहायता ली तो पूछताछ में पता चला कि लड़कियां अकालगढ़ गांव की रहने वाली हैं। इसके बाद लड़कियों के परिजनों से संपर्क किया गया। उनके परिजन जींद बस स्टैंड पर बुलाए गए और सकुशल बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने परिचालक सुरेंद्र का आभार प्रकट किया। वहीं रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य के उपप्रधान संदीप रंगा ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों द्वारा इस तरह के काम से विभाग का नाम ऊंचा होता है। वहीं दूसरे लोगों को भी इससे शिक्षा मिलती है कि हमें समाज में रहकर कैसे एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। सरकार को चाहिए की इस तरह के कामों के लिए रोडवेज कर्मचारी को पुरस्कृत करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top