जींद, 5 मई (Udaipur Kiran) । जींद में बीती 12 अप्रैल को हुई हत्या के मामले में उचाना थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मृतक के पास ड्राइवर की नौकरी करता था और उसकी दो माह की सैलरी नहीं दे रहा था, इसलिए आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को सुबह गांव उचाना कलां और उचाना खुर्द के बीच रोड के साइड में बाग की नाली में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा गया।
मृतक ने सफेद रंग की बनियान तथा स्लेटी रंग की पेंट पहनी हुई थी। एक पांव में जूता था। मृतक के सिर और गर्दन से ऊपर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। मृतक के चेहरे पर वार कर के उसे कुचल दिया गया, ताकि चेहरा पहचान में नहीं आ सके। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेकर साक्ष्यों को जुटाया।
दो दिन के बाद मृतक की पहचान दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 13 निवासी गौतम के रूप में हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मृतक के पास आखिर बार कॉल किसकी आई, इसे खंगाला गया। इसके बाद मृतक की हिस्ट्री चेक की गई। इसमें खुलासा हुआ कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का सूरज गौतम की गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता था। गौतम ने सूरज की दो माह की सैलरी रोकी हुई थी और गौतम के साथ सूरज का रुपयों का लेन-देन था।
इसके चलते 12 अप्रैल को सूरज ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गाड़ी की बुकिंग की और उचाना चलने के लिए कहा। गौतम दोनों के साथ उचाना आ रहा था तो रास्ते में गाड़ी रूकवाकर दोनों ने गौतम की हत्या कर दी और उसके बाद उचाना खुर्द वाले रास्ते पर उसके शव को फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। उचाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप का कहना है कि मर्डर की वारदात में सूरज और एक अन्य आरोपी शामिल थे। दोनों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, गाड़ी को बरामद किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
