Uttrakhand

उत्तराखंड की सड़कों पर चलें संभलकर! दो राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पांच राजमार्ग, दो बॉर्डर मार्ग समेत 86 मार्ग अवरुद्ध

उत्तराखंड की सड़कों पर चलें संभलकर! दो राष्ट्रीय राजमार्ग व पांच राजमार्ग, दो बार्डर मार्ग समेत 86 मार्ग अवरुद्ध

– आपदा प्रभावित केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे 1700 लोगों को सुरक्षित निकाला

देहरादून, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । आपदा प्रभावित केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों में अब तक 1700 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। हालांकि अभी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ संग हेली रेस्क्यू जारी है। वहीं, उत्तराखंड राज्य के सड़कों की स्थिति की बात करें तो प्रदेश भर में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, पांच राजमार्ग व दो बार्डर मार्ग समेत कुल 86 मार्ग अवरुद्ध हैं।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में गुरुवार को कुल 155 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं जबकि 51 मार्ग बुधवार के अवरुद्ध थे। कुल 206 अवरुद्ध मार्गों में से 123 मार्गो को गुरुवार को खोल दिया गया है। शेष 83 मार्ग अवरुद्ध है। इसमें पौड़ी गढ़वाल जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, टिहरी जिले में दो, उत्तरकाशी में एक, नैनीताल में एक तो उधमसिंह नगर में एक कुल पांच राजमार्ग व चार मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 71 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। उक्त अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक मशीन, राजमार्गों पर पांच, मुख्य जिला मार्गों पर चार व अन्य जिला मार्गों पर दो तो ग्रामीण मार्गों पर 62 कुल 74 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय की ओर से अधिशासी अभियंताओं को अवरुद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यालय व जिला स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं पिथौरागढ़ में दो बार्डर मार्ग अवरुद्ध हैं।

पहाडों की रानी मसूरी की राह आसान नहीं, ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त

पहाडों की रानी मसूरी में भी भारी बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि इस समय मसूरी की ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। मसूरी-देहरादून मार्ग पर दो जगह भूस्खलन हुआ है। हालांकि जेसीबी के माध्यम से मार्ग को खोल दिया गया है। वहीं गलोगी धार पर भूस्खलन के बाद मार्ग संकरा हो गया है। इससे मसूरी-देहरादून मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मसूरी लाइब्रेरी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए की सड़क बस अड्डे के पास धंस गई है। इससे सड़क के बीचों-बीच बड़ा गड्ढा हो गया है। ऐसे में यह मार्ग भी बंद कर दिया गया है। वहीं, मालरोड के दोनों बैरियरों को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है जिससे लोग कैम्पटी यमनोत्री और गांधी चौक जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और जल निगम के अधिकारियों को तत्काल सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी को यातायात सुचारू बनाने के लिए आगवामन के लिए माल रोड को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top