HimachalPradesh

भारी बारिश से कांगड़ा व चंबा जिला की पेयजल योजनाओं को 10 करोड़ का नुकसान

धर्मशाला, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । दो दिन हुई भारी बारिश से जलशक्ति विभाग को करोड़ों की चपत लगी है। कांगड़ा और चंबा जिलों में करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण जिला कांगड़ा और चंबा में विभाग की 32 पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई हैं। इससे जिला कांगड़ा में साढ़े छह करोड़ का नुकसान हुआ है तो वहीं चंबा जिला की पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से विभाग को चार करोड़ की चपत लगी है।

गौर हो कि जिला कांगड़ा के मुल्थान में बादल फटने से मुल्थान बरोट में तीन बड़ी परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं। जलशक्ति विभाग के कर्मचारियों ने एक योजना को टेंपरेरी दुरुस्त कर चालू कर दिया है। जबकि दो अन्य परियोजनाओं को ठीक किया जा रहा है।

विभाग का कहना है रविवार को दोनों योजनाओं को फिर चालू कर दिया जाएगा। हालांकि लंबे समय बाद हुई बारिश से पेयजल स्रोत रिचार्ज हो गए हैं क्योंकि बारिश न होने से धर्मशाला के कई क्षेत्रों मेें पेयजल की किल्लत आनी शुरू हो गई थी, लेकिन अब बारिश होने से पेयजल स्रोत रिचार्ज हो गए हैं। दूसरी तरह बारिश से गेंहूं की फसल को भी संजीवनी मिली है। खासकर चंगर क्षेत्र के किसानों के लिए यह बारिश काफी अच्छी है क्योंकि बारिश न होने से गेहंू की फसल पीली पडऩा शुरू हो गई थी, लेकिन फरवरी अंत में हुई बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है।

उधर चीफ इंजीनियर कांगड़ा-चंबा जोन जलशक्ति विभाग दीपक गर्ग ने कहा कि बारिश के चलते कांगड़ा-चंबा जिला में जलशक्ति विभाग की कई योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे विभाग को करीब साढ़े दस करोड़ का नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त योजनाओं को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top