नाहन, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सरकार वैसे तो हर घर को पानी पहुंचाने के दावे करती है और अब पानी पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी बिल अदायगी की बात उठ रही है। लेकिन आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को पेयजल सुविधा नहीं मिल रही है और कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी उनके नल ,बाल्टी खाली है। ऐसा ही एक उदाहरण है पोंटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डांडा पगार का। इस गांव में ग्रेविटी से पेयजल आता है लेकिन पिछले कई दिनों से यहां पानी नहीं आ रहा है। लोगो ने कई बार इसको लेकर जल शक्ति विभाग को भी आग्रह किया लेकिन पानी नहीं आया। अब इन ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को बंद करने की चेतावनी दी है यदि उनकी इस पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर