धमतरी, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के स्टेशनपारा स्थित यादवपारा में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसके चलते वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट बनने से आक्रोशित वार्ड की महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंचकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग नगर निगम से की है।
स्टेशनपारा स्थित यादवपारा निवासी इंदु यादव, गीता यादव, कमला यादव, देवकी यादव, फागुनी बाई, प्रमिला बाई, सुभद्रा बाई सहित अन्य महिलाएं चार दिसंबर को नगर निगम कार्यालय पहुंची। यहां महिलाएं महापौर विजय देवांगन व अधिकारियों से मिलकर शिकायत करते हुए बताया कि यादवपारा में 40 परिवार रहते हैं। यहां निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाई गई है, इसके माध्यम से टेपनलों में पानी आता है, लेकिन एक जेसीबी द्वारा पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे पिछले एक सप्ताह से टेपनलों में पानी नहीं आ रहा है और गंभीर पेयजल की समस्या बनी हुई है। हालांकि निगम द्वारा टैंकर भेजा जा रहा है, लेकिन वह भी यादव पारा तक नहीं आ पाता। इससे पानी के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। सुबह से पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए पार्षद को भी सूचित किया गया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। इसके चलते इस समस्या को लेकर आयुक्त एवं महापौर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग महिलाओं ने नगर निगम प्रशासन से की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा