
सोनीपत, 1 मई (Udaipur Kiran) । खरखौदा के थाना कलां गांव के ग्रामीण गुरुवार को समाधान शिविर
में पेयजल समस्या को लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव के स्टैंड क्षेत्र में पेयजल
आपूर्ति डिग्गी से होती है, परंतु डिग्गी की स्थिति अत्यंत खराब है। मोटर कई दिनों
से खराब पड़ी है और एक पंप सेट पहले से ही निष्क्रिय अवस्था में है। ग्रामीणों ने विभाग
को स्वयं के खर्च पर एक नई मोटर दी थी, लेकिन उसे अब तक नहीं लगाया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि नहरी पानी बिना किसी फिल्टर के सीधे
सप्लाई किया जा रहा है, जिससे स्वच्छता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पंप सेट और मोटर की
मरम्मत नहीं की जा रही, जिससे गांव में पानी की नियमित आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे
लोगों को मजबूरी में दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि खराब पंप
सेट की मरम्मत कराई जाए और जहां आवश्यक हो, वहां नई व्यवस्था लागू की जाए।
इस संबंध में पब्लिक हेल्थ विभाग की एसडीओ सुदेश कुमारी ने
बताया कि मामले में कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं और शीघ्र समाधान किया जाएगा।
ग्रामीण इससे पहले भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
