
धमतरी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत कुम्हड़ा के कमार जनजाति की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर 24 मार्च को कलेक्ट्रेट पहुंची। कमार महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल पानी की समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है।
ग्राम पंचायत कुम्हड़ा निवासी बुधंतीन बाई कमार, रत्नी बाई कमार, महेत्रीन बाई कमार, सुखंतीन बाई कमार, सुधंतीन बाई कमार, गंगावती ध्रुव, कनेसिंह ध्रुव, तिजऊ राम आदि सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी शुरू होने से पहले ही गांव में पेयजल और निस्तारी की समस्या शुरू हो गई है। गांव में 28 कमार परिवार है। गर्मी सीजन शुरू होते ही पीने और निस्तारी पानी समस्या शुरू हो गई है। गांव में चार तालाब है, सभी सूखे पड़े है। घर से एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भवन के पास एक बोर चल रहा है। वहीं से पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं। नल से जो पानी लाते हैं, उसमें भारी मात्रा में आयरन है। पानी का रंग लाल रहता है। हर घर नल जल योजना से गांव में किसी के घर में पानी नहीं आ रहा है। डेरापारा में टंकी बनाए है, अभी तक किसी के घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी की समस्या होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों की मांग है कि शासन-प्रशासन समस्या को तत्काल दूर कर पेयजल व निस्तारी पानी की व्यवस्था कराएं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
