CRIME

डीआरआई ने करोड़ों रुपये के सोने की बिस्कुट की जब्त, एक गिरफ्तार

करोड़ों रुपये के सोने की बिस्कुट की जब्त

सिलीगुड़ी, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने करोड़ों रुपये के सोने के बिस्किट साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गौरव कुमार साहा है। वह असम के धुबड़ी जिले का निवासी है। गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

डीआरआई के अधिवक्ता रतन बनिक ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के सिलीगुड़ी डिवीजन के अधिकारियों ने सोमवार को अभियान चलाकर एक संदिग्ध अवस्था में गौरव कुमार साहा को रोक कर तलाशी ली।

इस दौरान उसके पास से 19 सोने के बिस्कुट बरामद हुआ। जिसका कुल वजन दो किलो 215 ग्राम है। बरामद सोना का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ 72 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपित ने बांग्लादेश-भारत सीमा के जरिए यह सोना भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। उससे पहले डीआरआई ने तस्करी के सोना के साथ गौरव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top