– दो दिनों में 36 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया
मुंबई, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर बीती रात तस्करी का 12.5 किलोग्राम सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत 9.95 करोड़ रुपये आंकी गई है। पिछले दो दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर 36 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया है। इन मामलों की गहन छानबीन जारी है।
डीआरआई सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश से तस्करी का सोना आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर डीआरआई की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। विदेश से आए दो संदिग्ध यात्रियों को रोक कर टीम ने उनके सामान की तलाशी ली। इन दोनों के सामान में आठ थैलियों में मोम के रूप में सोने की धूल की 24 अंडाकार गेंदें मिलीं। जांच के बाद 9.95 करोड़ रुपये मूल्य का 12.5 किलोग्राम सोना सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत बरामद कर लिया गया।
इस कार्रवाई में पता चला कि एयरपोर्ट के फूड कोर्ट में कार्यरत तीन कर्मचारी तस्करी के सोने को एयरपोर्ट से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। डीआरआई की टीम ने इन तीन कर्मचारियों के साथ विदेश से आए दो यात्रियों को और एक रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले दो दिनों में लगभग 36 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया है। इन मामलों की गहन छानबीन जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव