
पौड़ी गढ़वाल, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी की ओर स्कूल में एमिनेंट एक्सपर्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने छात्रों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपने सच होते है। इसलिए अपने लिए बड़े सपने जरूर देखें।
जीजीआईसी पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों से संवाद कर अपने अनुभव उनके साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए बड़े सपने जरूर देखने चाहिए। सपना सच में साकार होते हैं। उन्होंने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि जिंदगी खुश होकर जीएं। कहा कि कड़ी लग्न और मेहनत बल पर लक्ष्य प्राप्त करें। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. अंजू अग्रवाल ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन का संगीता वाल्मीकि ने किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य सावित्री शेव नेगी, प्रोग्राम समंव्यक कांति किमोठी,रंजना पांडे, शोभा, सीमा चौहार, सुषमा बिष्ट, आरती शाह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
