Sports

ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप: युवा टेबल टेनिस खिलाड़ियों को दबाव झेलने की मिल रही ट्रेनिंग

ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

चेन्नई, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (DSF) द्वारा आयोजित ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (DSC) अंडर-15 टेबल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल से पहले जर्मनी के टेबल टेनिस कोच क्रिस पाइफर ने इस आयोजन की सराहना की। शरथ कमल अकादमी से जुड़े पाइफर ने कहा कि यह टूर्नामेंट भारत में टेबल टेनिस की नई पीढ़ी को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों को एक पेशेवर माहौल में खुद को परखने का शानदार अवसर मिला।

टूर्नामेंट के दौरान छह कैमरों की हाई-टेक सेटअप के साथ लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा दी गई, जिससे खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी माहौल में खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं। पाइफर ने कहा, यह एक बेहतरीन पहल है। लाइव स्ट्रीमिंग और प्रोफेशनल सेटअप के कारण युवा खिलाड़ियों को दबाव झेलने की ट्रेनिंग मिल रही है। हमें ऐसे और भी प्रयासों की जरूरत है।

पाइफर इस टूर्नामेंट में DSF के ड्रीम अगेन प्रोग्राम के तहत अभिभावकों, कोचों और खिलाड़ियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने इस पहल को भारतीय टेबल टेनिस इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, टेबल टेनिस एक व्यक्तिगत खेल है, जिसमें कौशल के साथ-साथ वर्षों की मेहनत लगती है। माता-पिता को धैर्य रखना जरूरी है ताकि वे अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन कर सकें। एक मजबूत माहौल ही खिलाड़ी के विकास में मदद करता है।

अभिभावकों और कोचों ने भी इस पहल की प्रशंसा की। 13 वर्षीय प्रतीक तुलसानी, जो अंडर-13 श्रेणी में भारत के नंबर 1 खिलाड़ी हैं, की मां ने कहा, मेरे बेटे ने यहां बहुत कुछ सीखा है। हमें ऐसे और टूर्नामेंट चाहिए।

प्रतीक के कोच राजेंद्र सावंत ने कहा, अभिभावक अक्सर कोचिंग में होने वाले प्रयासों को नहीं देख पाते। ये सत्र खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण सीख देते हैं। मैंने भी कई नई तकनीकें सीखी हैं, खासकर मल्टी-बॉल ट्रेनिंग और कलाई की मूवमेंट सुधारने की। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट ने न केवल युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा का अनुभव दिया, बल्कि अभिभावकों और कोचों को भी नई शिक्षा और समझ दी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top