West Bengal

शहर में फिर लगी भयावह आग, धापा इलाके में अफरा-तफरी

आग

कोलकाता, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोलकाता के धापा इलाके में शनिवार को भयावह आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बासंती हाईवे के पास स्थित इस इलाके में दोपहर करीब 12:15 बजे आग भड़कने की खबर सामने आई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में हुए विस्फोट को माना जा रहा है। देखते ही देखते पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के छह इंजनों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मी युद्धस्तर पर आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। वहीं, आग बुझाने के कार्य में स्थानीय निवासी भी मदद कर रहे हैं। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक गोदाम में लगी जहां बड़ी मात्रा में रबर और प्लास्टिक सामग्री रखी गई थी। चूंकि ये पदार्थ अत्यधिक ज्वलनशील हैं, इसलिए आग तेजी से फैल गई और अन्य क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी प्रचंड थीं कि आसमान तक काले धुएं से ढक गया और पूरे इलाके में अंधेरा सा छा गया।

धापा के दुर्गापुर इलाके में आग जिस स्थान पर लगी है, उसके निकट घनी आबादी वाला क्षेत्र भी मौजूद है। स्थानीय लोगों में आग के फैलने से बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल विभाग के अधिकारी आग के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top