
शोणितपुर (असम), 19 मार्च (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिले के रंगापाड़ा स्थित नाहरनी चाय बागान में बीती रात भयावह आग लग गई, जिससे एक घर जलकर राख हो गया।
आग चाय बागान के 4 नंबर लाइन में रहने वाले पुकलु तांती के घर में लगी। इस घटना में उनकी पत्नी और छोटे बच्चे की जान बाल-बाल बची। बताया जा रहा है कि रात को बिजली न होने के कारण पुकलु तांती ने मोमबत्ती जलाई थी, जिससे आग लगने का संदेह जताया जा रहा है।
आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रंगापाड़ा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
