HimachalPradesh

डीआरडीए ने महिला संव्य सहायता समूहों के लिए लोन दिवस कार्यशाला का आयोजन

नाहन, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला संव्य सहायता समूहों को सुदृढ़ और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से डीआरडीए जिला सिरमौर ने एक लोन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इन समूहों को बैंकों से जोड़कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना था।

कार्यशाला में जिला सिरमौर के विभिन्न महिला संव्य सहायता समूहों की प्रतिनिधियों ने भाग लिया, साथ ही बैंकिंग अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान महिला समूहों को बैंकों से जुड़कर रोजगार स्थापित करने, समय पर ऋण अदायगी करने और अन्य वित्तीय जानकारी प्रदान की गई।

समारोह में स्वरोजगार और बैंकों से जुड़कर अच्छा व्यवसाय करने वाले समूहों को सम्मानित भी किया गया। एडीएम सिरमौर एल आर वर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की और महिलाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़ें।

संव्य सहायता समूहों के प्रभारी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित किया गया है ताकि अन्य समूह भी प्रेरित हो सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top