जम्मू, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने सरकारी मिडिल स्कूल, तारी, राजौरी में एक जीवंत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच रचनात्मकता, शैक्षणिक उत्कृष्टता और ज्ञान-साझाकरण को प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में करवाया गया जिसमे कक्षा 1-4 और कक्षा 5-8 में 38 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई सप्ताह की तैयारी के बाद असाधारण कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और कल्पना के साथ विविध विषयों की खोज की। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन कलाकारों को उनके कलात्मक कौशल और समर्पण को मान्यता देते हुए पुरस्कार दिए गए। शिक्षकों और छात्रों ने समान रूप से इस प्रेरक कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय सेना की सराहना की।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा