Chhattisgarh

धमतरी ज‍िले में बिना सूचना बोर्ड के हो रहा निकासी नाली निर्माण कार्य 

सोरिद वार्ड में सड़क किनारे इस तरह से बिना सूचना बोर्ड लगाए चल रहा नाली निर्माण कार्य।

धमतरी, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से लगे हुए सोरिद वार्ड में निकासी नाली निर्माण का कार्य बीते चार महीने से चल रहा है। निर्माण गति सुस्त है। सड़क किनारे गढ्ढे होने से खतरा बना हुआ है।

वार्डवासियों ने नाली निर्माण में तेजी लाने की मांग की है। इस मार्ग से काफी संख्या में लोग गुजरते हैं, सड़क किनारे गढ्ढा होने से खतरा बना हुआ है।

सुस्त गति से चल रहे इस कार्य में सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है, इसके चलते हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बन रही निकासी नाली के दोनों और सूचना बोर्ड लगाया जाना चाहिए, लेकिन सूचना बोर्ड नहीं होने के कारण पहली बार इस रास्ते से गुजर रहे लोगों को इसका पता नहीं चल पाता। दिन भर व्यस्त रहने वाले इस सड़क में दिन भर में हजारों वाहनों की आवाजाही है बनी रहती है। सड़क किनारे निकासी नाली निर्माण के लिए ट्रैक्टर, मिक्सर मशीन सहित अन्य सामानों को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ही रख दिया गया है, इससे चौड़ी सड़क आधी हो गई है, इससे भी दिक्कत होती है। निकासी नाली निर्माण के लिए शासन के द्वारा जो मापदंड तय किए गए उस मापदंड से भी कार्य नहीं हो रहा। सीधी नली बनाने की बजाय सर्पीले आकार में कहीं कहीं नाली निर्माण हो रहा है। निकासी नाली निर्माण में उचित ढाल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, ऐसे में वर्षा जल की निकासी कैसे होगी यह प्रश्न उठ रहा है।मालूम हाे कि व्यस्त मार्ग में बीते पांच महीने से मिक्सर मशीन को खड़ा कर दिया गया है, जिसे हटाया नहीं जा रहा है। काम होने के बाद भी सड़क में रखे इस वहां से सड़क का आधा हिस्सा घिर चुका है ऐसे में लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती, खासकर दिन ढलते के बाद सड़क में अंधेरा हो जाता है, ऐसे में दुर्घटना की प्रबल आशंका रहती है।

सोरिद वार्ड के समाजसेवी कुलेश्वर देवांगन, राजू साहू, प्रेम कुमार ने कहा कि, निकासी नाली का निर्माण शासन के तय मापदंड के अनुसार किया जाना चाहिए, साथ ही निकासी नाली निर्माण के दोनों और सूचना बोर्ड भी लगाया जाना चाहिए। इस संबंध में नगर निगम महापौर ने कहा कि निकासी नाली निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के लिए निगम के इंजीनियरों को निर्देशित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top