
चार घंटे चली मैराथन बैठक में 20 से ज्यादा संगठनों ने लिया भाग
चंडीगढ़, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार अब शिक्षक संगठनों के सुझावों के आधार पर ऑनलाइन तबादला पाॅलिसी बनाएगी। बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल तथा निदेशक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेशभर के 20 से अधिक शिक्षक संगठनों ने हिस्सा लिया।
अधिकारियाें व शिक्षक संगठनाें के सुझावों के आधार पर ट्रांसफर ड्राइव को लेकर योजना तैयार करेगा। शिक्षक संगठनों ने एक सुर में कोई भी पद कैप्ट रखे बिना जोन सिस्टम के आधार पर स्थानांतरण ड्राइव चलाने की मांग की। इसके साथ ही कक्षा 6 से आठ और नौवीं से 12वीं का अलग-अलग रेशनालाइजेशन करने का सुझाव भी संगठनों की ओर से दिया गया।
शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति की ओर से जेबीटी से लेकर प्रिंसिपल के तबादले एक साथ और स्थानांतरण ड्राइव निर्धारित अवधि के भीतर पूरा कराने का सुझाव दिया गया। प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल की ओर से शिक्षक संगठनों को आश्वासन दिया कि सुझावों के आधार पर योजना तैयार की जाएगी। विभाग का प्रयास रहेगा कि निर्धारित अवधि के भीतर स्थानांतरण ड्राइव पूरा हो ताकि शिक्षकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बैठक में सुझाव दिया कि शिक्षक संगठनों के सुझावों के आधार पर पालिसी में बदलाव करके नया ड्राफ्ट तैयार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षक स्थानांतरण पालिसी-2023 की ब्लाक च्वाइस का विरोध जताते हुए इसे जोन च्वाइस में बदलने का सुझाव दिया।
हसला ने विज्ञान संकाय वाले विद्यालयों में अर्थशास्त्र और मैथ का पद भी दिए जाने और शिक्षक का रेशनालाइजेशन डाटा मुहैया करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र जिला प्रधान डॉ. तरसेम कौशिक, करनाल जिला प्रधान डॉ. रमेश भूरा, डॉ. दिनेश यादव और राजेश सैनी मौजूद रहे।
शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण ने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि हर साल स्थानांतरण ड्राइव चलाया जाए। संघर्ष समिति की ओर से सुझाव दिया कि जेबीटी से लेकर प्रिंसिपल का एक साथ स्थानांतरण ड्राइव चलाया जाए और ड्राइव तय समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए। ड्राइव के दौरान कोई भी पोस्ट किसी भी तरह से कैप्ट न की जाए क्योंकि ऐसा करने से न केवल शिक्षकों को दूर जाना पड़ता है।
बैठक में शामिल हाेने वाले शिक्षक संगठन
शिक्षा विभाग की इस बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा, लेक्चर वेलफेयर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन, डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन, हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर एसोसिएशन, राज्य आवाम राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक संघ हरियाणा, राजकीय अध्यापक संघ 70, मेवात मॉडल स्कूल एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन नूंह, शिक्षक तबादला संघर्ष समिति हरियाणा, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ, मौलिक मुख्य अध्यापक संघ, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ, हरियाणा कौशल अध्यापक संगठन, संस्कृत अध्यापक संघ, पंजाबी अध्यापक संघ सहित कई अन्य शिक्षक संगठन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
