Madhya Pradesh

क्षेत्र के विकास में नहीं छोडेंग़े कोई कसर, आप जो भी मांगोगे वह देंगे: डॉ. यादव

मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रीगण।

– महाविद्यालय व अस्पताल सहित मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

श्योपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विकास के मामले में सरकार हमेशा जनता के साथ है। इस क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आप जो भी मांगोगे वह देंगे। पहले भी कराहल और विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता की मांगों को पूरा किया गया है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को श्योपुर जिले के तहसील मुख्यालय वीरपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जीवन में परेशानी नहीं आने देंगे। व्यक्ति गरीब हो सकता है लेकिन सरकार उसे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने की दिशा में सरकार द्वारा निरंतर काम किया जा रहा है। हाल ही में एयर एम्बुलेंस सेवा योजना लागू की गई है। जिसमें आवश्यकता पडऩे पर बेहतर उपचार के लिए रोगी को हवाई मार्ग से बड़े अस्पताल में भेजा जाएगा। डॉ.यादव ने कहा कि श्योपुर जिले में जहां-जहां गांव में आबादी भूमि की आवश्यकता है वहां जिला प्रशासन द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कर आबादी भूमि घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। जिले में भील-भिलाला समुदाय के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही तकनीकी कमियों को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीरपुर में महाविद्यालय की स्थापना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने सहित कई घोषणाएं भी कीं।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय एवं वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा रखी गईं सभी मांगों को पूर्ण करते हुए वीरपुर चंबल नदी पर पांटून पुल अटार घाट से शिफ्ट किए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, वन मंत्री रामनिवास रावत, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, अध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा तुरसनपाल बैरया, उपाध्यक्ष सहरिया विकास अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डीबाई आदिवासी, चंबल संभाग आयुक्त मनोज खत्री, आईजी सुशांत सक्सैना, मुख्य वन संरक्षक टीएस सुलिया, जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, वन मंडल अधिकारी सीएस चौहान मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले वीरपुर व विजयपुर क्षेत्र में सड़क एवं बिजली की समस्या थी। आज तस्वीर बदल चुकी है। वीरपुर ग्राम पंचायत होने के बाद भी सरकार ने तहसील मुख्यालय बनाया है। चेटीखेडा बांध, डोकरका एवं लोढी का तालाब आदि तीन कार्य हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्देश्य यही है कि सरकार गरीबों के लिए कार्य करे। गरीब वर्ग को हर प्रकार की सुविधाएं और मूलभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। वन मंत्री रामनिवास रावत की पहल पर इस क्षेत्र को लगातार सौगातें मिल रही हैं।

वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारे क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से मूर्त रूप ले रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में जितनी भी घोषणाएं की गईं। उन सभी की स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। सड़क निर्माण सहित कई कार्य शुरू किए गए हैं।

ढोढर महाविद्यालय का लोकार्पण और विजयपुर में अस्पताल का भूमिपूजन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को श्योपुर जिले में 57 करोड़ 42 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया गया। जिसमें ढोढर महाविद्यालया भवन का लोकार्पण एवं विजयपुर में सिविल अस्पताल भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत श्योपुर जिले में 14 करोड़ की लागत के 24 मल्टीपरपज सेंटर बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने मंच से कीं कई घोषणाएं: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंच से घोषणा की गई कि वीरपुर में महाविद्यालय खोला जाएगा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाएगा। हाईस्कूल अर्रोदरी के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जाएगा। वीरपुर तहसील अंतर्गत चंबल नदी के नदीगांव अथवा गऊघाट पर पांटून पुल अटार घाट से शिफ्ट कर स्थापित किया जाएगा। पांचो से गऊघाट तक छह करोड़ की लागत से चार किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। बड़ागांव से तेलीपुरा तक कुल नौ मीटर दोहरी लेन बनाई जाएगी। जिसकी लागत 18 करोड़ है। पोलाहित से सुमरेरा तक पांच करोड़ रुपए लागत से तीन किलोमीटर सीसी रोड बनाई जाएगी। इसके अलावा वीरपुर से धोरेट तक मिट्टी-मुरम मार्ग, हीरापुरा रोड से गूदरियापुरा की ओर मिट्टी-मुरम मार्ग, अर्रोद मैन रोड से समाधियापुरा होते हुए गुरजा वाले दांगीबाबा तक मिट्टी-मुरम मार्ग का निर्माण भी कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top