Haryana

हिसार :एचएयू में कुलसचिव रहे डॉ. विवेक जोशी को फिर वहीं पहुंचकर लगा घर जैसा माहौल

हकृवि में आयोजित ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2025’ में फूलों की अलग-अलग वैरायटी की प्रदर्शनी का अवलोकन करते मुख्य अतिथि डॉ. विवेक जोशी।
हकृवि में आयोजित ‘शहरी खेती एक्सपों एवं पुष्प उत्सव 2025’ के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी व कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।

हकृवि में आकर अच्छा लगता है, पुरानी यादें हुई ताजा : डॉ. विवेक जोशीहकृवि में शहरी खेती एक्सपो फूल उत्सव-2025 का पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को किया सम्मानहिसार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने कहा है कि हिसार स्थित हरियाणा कृषि ​विश्वविद्यालय में आकर अच्छा लगता है और बहुत सी पुरानी यादें ताजा हो जाती है। एचएयू में किसी समय कुलसचिव रह चुके डॉ. विवेक जोशी बोले कि यहां आकर घर जैसा लगता है। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी रविवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय शहरी खेती एक्सपो फूल उत्सव-2025 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वे कुलसचिव के तौर पर विश्वविद्यालय में कार्य कर चुके है। शहरी खेती एक्सपो फूल उत्सव-2025 में पुरस्कार जीतने वाले एवं विशेषकर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने उत्सव के दौरान बनाई गई रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने पुष्प प्रदर्शनी व विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के अनमोल उपहार है जिसकी कोई कीमत नही आंकी जा सकती। उन्होनें कहा कि फूलों की विभिन्न वैरायटी देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। इस उत्सव में हकृवि के वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों, युवाओं को फूल, फल और सब्जियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उत्सव के अंतिम दिन भी लोगों ने सुंदर-सुंदर फूलों के साथ अपनी सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा आमजन से लेकर किसानों व युवाओं ने विश्वविद्यालय द्वारा ईजाद की गई नई-नई तकनीकों व प्रौद्योगिकियों के बारे में वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने विभिन्न प्रतियोगिओं के विजेताओं के नाम बताए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top