
-एमएलएन मेडिकल कॉलेज के त्वचा विभाग में फ्रैक्शनल सीओटू लेज़र मशीन स्थापित-त्वचा रोगों के अत्याधुनिक उपचार के लिए मिला अत्याधुनिक उपकरणप्रयागराज, 03 मई (Udaipur Kiran) । मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के स्नातकोत्तर त्वचा एवं यौन रोग विभाग में अब रोगियों को और अधिक उन्नत उपचार की सुविधा मिलने जा रही है। हाल ही में विभाग को फ्रैक्शनल सीओटू लेज़र मशीन प्राप्त हुई है। जिसका शुभारम्भ शनिवार को प्राचार्या प्रो. वत्सला मिश्रा, उप प्राचार्य प्रो.मोहित जैन एवं प्रमुख अधीक्षक प्रो.आरबी कमल ने किया।मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रो. वत्सला मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज लगातार तकनीकी उन्नयन की दिशा में अग्रसर है और यह मशीन इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विभाग को बधाई देते हुए आशा जताई कि इसका लाभ क्षेत्रीय रोगियों को व्यापक रूप से मिलेगा।फ्रैक्शनल सीओटू लेज़र, त्वचा रोगों के उपचार की आधुनिकतम तकनीकों में से एक मानी जाती है। जो विभिन्न जटिल त्वचा स्थितियों के इलाज में अत्यंत प्रभावशाली है। इसका उपयोग मुंहासों के बाद के दाग, मस्से और केलोइड (त्वचा पर कठोर उठाव या गांठ), नाखूनों के फंगल संक्रमण और त्वचा से तिल, टैग्स अथवा अन्य अनचाहे त्वचा विकारों को हटाना है।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मशीन के आने से न केवल रोगियों को सटीक और प्रभावी उपचार मिलेगा, बल्कि स्नातकोत्तर छात्रों को नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण का भी लाभ मिलेगा। इससे चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी। विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शेखर ने कहा कि यह हमारे विभाग के लिए गर्व की बात है कि अब हमारे पास फ्रैक्शनल सीओ2 लेज़र जैसी अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध है। इससे हम रोगियों को सर्जरी के बिना कई समस्याओं का समाधान दे पाएंगे। साथ ही यह छात्रों को आधुनिक उपकरणों पर प्रशिक्षण का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
